दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को मिले वसूली नोटिस के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. सिसोदिया बोले कि बीजेपी हमारे मंत्रियों को टारगेट कर रही है और अफसरों का राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है. सिसोदिया ने कहा कि ये आदेश LG का नहीं हो सकता और LG के पद का गंदी राजनीति के चलते गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
बकौल सिसोदिया, बीजेपी के कहने पर हमारे मंत्रियों को धमकी दी गई है. बीजेपी को अफसरों (Officers) का इस तरह से दुरुपयोग करना बंद कर देना चाहिए. मालूम हो कि सरकारी विज्ञापनों की आड़ में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करने के चलते सूचना एवं प्रचार निदेशालय ने आम आदमी पार्टी को 164 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस भेजा है.