Nirmala Sitharaman Daughter Wedding: देश की वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी की शादी (Parakala Wangmayee Wedding) गुरुवार संपन्न हो गई. शादी इतने साधारण तरीके से हुई कि लोगों को कानों कान भी खबर नहीं हुई. इस शादी में न तो कोई राजनीतिक हस्ती शामिल हुई और न ही कोई वीआईपी. आइए जानते है कि कौन हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद का नाम प्रतीक दोशी (Pratik Doshi) है. ये मूलरूप से गुजरात के रहने वाले हैं और पीएमओ (PMO) प्रधानमंत्री कार्यालय में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के तौर पर कार्यभार संभाल रहे हैं.
पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक, दोशी पीएमओ के रिसर्च और स्ट्रैटेजी विंग को देखते हैं और उनकी भूमिका भारत सरकार (बिजनस अलॉकेशन) नियम, 1961 के संदर्भ में पीएम को सचिवीय सहायता प्रदान करना है, जो रिसर्च और स्ट्रैटेजी तक सीमित नहीं है.
साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे, तब प्रतीक दिल्ली आ गए थे. 2019 में वे संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोट हो गए. दोशी ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन किया है.
प्रतीक दोशी का पीएम नरेंद्र मोदी से पुराना नाता है. जब PM मोदी गुजरात के सीएम थे तब प्रतीक ने गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय में रिसर्च असिस्टेंट (Research Assistant) के तौर पर काम किया था.