Navneet Rana in Pushpa style: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर मंडरा रहे खतरे पर अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने पुष्पा स्टाइल में तंज कसा है. NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के मौके पर पहुंचीं नवनीत राणा मीडिया के कैमरों के सामने पुष्पा स्टाइल में दिखीं. उनकी ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन उनकी इस अदा को शिवसेना में जारी अंतर्कलह और उद्धव सरकार पर आए संकट से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें, उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने के चलते वे विवादों में आ गई थीं. उन्हें अपने विधायक पति रवि राणा के साथ जेल तक जाना पड़ गया था.
ये भी पढ़ें| Maha Crisis: 10 पॉइंट्स में समझें महाराष्ट्र की सियासी 'खिचड़ी', बागियों पर बरसी Uddhav-Aditya की जोड़ी
उधर, उद्धव के भाई राज ठाकरे की ही पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी MNS ने भी मुंबई में तंज कसने वाले पोस्टर लगाए हैं. मराठी में लिखे गए पोस्टर में लिखा है, 'अब आपको कैसा महसूस हो रहा है?' इस पोस्टर में आक्रामक अंदाज में राज ठाकरे की तस्वीर नजर आ रही है. बता दें कि राज ठाकरे ने अपने चाचा बालासाहेब ठाकरे से मतभेदों के चलते 2005 में शिवसेना छोड़ दी थी.