Delhi News: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार पर अमेठी में जमीन हड़पने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 600 रुपये में 30 एकड़ जमीन ले ली गई.
स्मृति ईरानी ने दावा किया कि उन्होंने संसद में भी इस बात को उठाया है कि गांधी परिवार ने लोगों की जमीन हड़प ली. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने औद्योगीकरण के नाम पर लोगों की जमीन को हड़पने का काम किया.
Rahul Gandhi: राहुल ने जंतर मंतर से भरी हुंकार, कहा- सबसे बड़ा सवाल संसद में घुसे कैसे?