Smriti Irani: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के लोकसभा में दिए बयान को लेकर अब BJP नेताओं ने पलटवार किया है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमेठी (Amethi) में गरीबों के 40 एकड़ जमीन हड़पी गई है.
राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मोदी की मंत्री ने कहा कि 30 साल से अमेठी की जनता को कहा गया कि मेडिकल कॉलेज (Medical college) खोला जाएगा. लेकिन आप अमेठी जाएंगे तो पाएंगे कि एक परिवार ने मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर अपना गेस्ट हाउस बना लिया है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi के आरोपों पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद का पलटवार, 'आप और आपकी माता जी बेल पर हैं'
स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में फुर्सतगंज नामक एक हवाई अड्डा है. जमीन सरकारी है लेकिन परिवार ने बेटे-बेटी के नाम पर हॉस्टल खोल रखा है.