केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान नारी शक्ति वंदन अधिनियम को प्रणाम किया. स्मृति इरानी ने कहा कि कल का दिन देश के लिए ऐतिहासिक था क्योंकि इसी दिन महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. स्मृति इरानी ने कहा कि इस बिल की मदद से साधारण परिवार की महिलाओं को मौका मिलेगा और महिला सश्क्तिकरण ही केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि महिला आरक्षण बिल पर क्रेडिट लेने के लिए बहुत लोग आगे आ रहे हैं लेकिन महिलाओं को आरक्षण दिलाने के काम पर मुहर पीएम मोदी ने लगाई है. स्मृति इरानी बोलीं कि संविधान को छिन्न-भिन्न करना कांग्रेस की पुरानी आदत है... कांग्रेस जो बिल लाई वो अधूरा था जबकि हमने मजबूत आरक्षण बिल पेश किया है.
स्मृति इरानी ने कहा कि विपक्ष लगातार भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है और उन्हें महिला सश्क्तिकरण का राह में रोड़ा नहीं बनना चाहिए. स्मृति बोलीं कि, बतौर सीएम भी मोदी जी ने बेटियों के उत्थान के लिए काम किया था.
Women Reservation Bill: महुआ मोइत्रा ने ममता को 'मदर ऑफ बिल' बताया