केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी गोवा में 'गैरकानूनी बार' चला रही हैं. ये आरोप लगाए हैं कांग्रेस पार्टी ने. इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की है.
कांग्रेस ने एक कागजात जारी करते हुए दावा किया कि आबकारी विभाग की ओर से स्मृति ईरानी की बेटी को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया था और जिस अधिकारी ने नोटिस दिया था उसका अब कथित तौर पर तबादला किया जा रहा है.
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ने अपने ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के लिए फर्जी दस्तावेज देकर 'बार लाइसेंस' जारी करवाए.' रेस्टोरेंट में शराब परोसने के लिए लाइसेंस भी एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर लिया गया जिसकी मौत 13 महीने पहले मई 2021 में ही हो चुकी है.
ये भी पढ़ें| Delhi Gangrape: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, 2 रेलकर्मी देते रहे पहरा, 2 ने किया रेप
वहीं, कांग्रेस के आरोपों को स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ने 'निराधार' करार दिया. उन्होंने कहा कि वे किसी रेस्टोरेंट की मालिक हैं और ना ही रेस्टोरेंट चला रही हैं और न ही उन्हें कोई ‘कारण बताओ नोटिस’ मिला है. एक बयान में, जोइश के वकील ने कहा कि स्मृति ईरानी के राजनीतिक विरोधियों ने ये 'मनगढ़ंत' आरोप लगाए हैं. वकील ने कहा कि इस आरोप का उद्देश्य केवल उन्हें बदनाम करना है.