Nitin Gadkari on Economy: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Ministr of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का कहना है कि 'हम गरीब लोगों के अमीर देश हैं'. गडकरी ने दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) में भारत का नाम शामिल होने को लेकर ये बात कही. उन्होंने कहा कि एक समृद्ध देश होने के बावजूद यहां के लोग गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, जातिवाद और महंगाई का सामना कर रहे हैं. अमीर और गरीब लोगों के बीच की खाई और गहरी होती जा रही है, जिसे पाटने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Cheetah News: कूनो पार्क में चीतों की सुरक्षा करेंगे जर्मन शेफर्ड, ITBP के जवान दे रहे ट्रेनिंग
इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है. गडकरी ने देश में 124 आकांक्षी जिलों को विकसित करने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया, जो सामाजिक, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में पिछड़ रहे हैं. उन्होंने भारत विकास परिषद से ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने पर काम करने की अपील भी की हैं.
हालांकि, नितिन गडकरी का ये बयान वायरल हो गया और सवाल भी उठने लगे कि क्या गडकरी अपनी सरकार का विरोध कर रहे हैं. उनके बयान पर अलग-अलग रिएक्शन आने लगे, जिसके बाद गडकरी ने सफाई देते हुए कहा कि यह जानकर दुख हुआ है कि एक बार फिर हमारे समाज और राष्ट्र की समस्याओं के बारे में मेरे बयान को संदर्भ से बाहर कर दिया गया है. कुछ लोग इसका आनंद ले रहे हैं. लेकिन, यह केवल गलतफहमी पैदा करने के लिए है और कुछ नहीं.