Manoj Tiwari On Kejriwal: 'कोई खेले रेल में, कोई खेले जेल में'... होली के मौके पर कुछ इन्हीं लाइनों के साथ दिल्ली से बीजेपी संसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर तंज कसा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को अपने दिल्ली आवास पर समर्थकों के साथ होली मनाई. इस दौरान 'बुरा ना मानो होली है' गीत के साथ उन्होंने इशारों ही इशारो में दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की हिरासत में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. मनोज तिवारी ने लोकगीत गाते हुए कहा कि 'कोई खेले रेल में, कोई खेले जेल में'. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
'BJP फिर से सरकार बनाएगी'
मनोज तिवारी ने अपने गानों के जरिए ये भरोसा भी जताया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी.
इस बीच, जहां पूरा देश होली के जश्न के रंगों में सराबोर था. वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा.
AAP नेता आतिशी ने की देशवासियों से ये अपील
वहीं, दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने इस साल रंगों से नहीं खेलने और होली नहीं मनाने का संकल्प लिया है और देशवासियों से क्रूरता और बुराई के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ शामिल होने की अपील की है.
ये भी पढ़ें - Kangana Ranaut: 'हिमाचल से नहीं लड़ूंगी चुनाव', लोकसभा टिकट मिलने के बाद वायरल हुआ कंगना का पुराना ट्वीट