हरियाणा की बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब ख़बर आ रही है कि सोनाली फोगाट के घर से तीन लाल डायरियां बरामद हुई हैं. यही तीन डायरी सोनाली भोगाट की मौत के राज से पर्दा उठा सकती हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोनाली फोगाट के घर से मिलीं इन डायरियों (Diary) में उनके पीए सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) के जरिये दिए गए रुपयों का हिसाब-किताब है, यानी जो पैसे सोनाली ने सुधीर को दिए, वो पैसे सुधीर ने आगे कहां-कहां लगाए इस बात का जिक्र है.
डायरी से सुलझेगी की मौत की गुत्थी !
डायरी में सोनाली फोगाट के अपॉइंटमेंट से लेकर रुपया कहां-कहां इन्वेस्ट किया गया. ये सब जानकारी है. सोनाली की इनकम और खर्च का पूरा ब्यौरा है. साथ ही डायरियों में कई महत्वपूर्ण लोगों को नंबर भी हैं. जो सोनाली की मौत की गुत्थी सुलझा सकते हैं.
डिजिटल लॉकर भी खोलेगा राज !
गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के डिजिटल लॉकर को भी सील कर रखा है, जिसका पासवर्ड सोनाली को ही पता था, कोई सबूतों से छेड़छाड़ ना करे इस पर पुलिस पूरी नजर रख रही है.
गोवा में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत
बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत गोवा में हुई थी. 23 अगस्त को तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी. सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर उन्हें जबरन ड्रग देने का आरोप है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.