सोनाली फोगाट (Sonali phogat) हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है. गोवा पुलिस के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हालांकि,गोवा के DGP जसपाल सिंह ने इस बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि ऐसी जानकारी होगी तो मीडिया को बता दिया जाएगा. पुलिस सूत्र के मुताबिक, सुधीर सांगवान ने साजिश के तहत सोनाली को गुरुग्राम से गोवा लाने का प्लान बनाया था. जानकारी के मुताबिक सोनाली की कोई भी शूटिंग गोवा में नहीं थी.
ये भी देखें: घरेलू हिंसा की शिकार हुई AAP विधायक बलजिंदर कौर, पति ने सरेआम जड़ दिया थप्पड़, VIDEO वायरल
पहले ही रची गई थी हत्या की साजिश
सोनाली की हत्या की साजिश बहुत पहले ही रच ली गई थी ,जिसको साबित करने के लिए गोवा पुलिस ने इस हत्याकांड में कुछ पुख्ता सबूत भी जुटाए हैं, जो सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं, वहीं गोवा के CM प्रमोद सावंत ने जल्द चार्जशीट दायर करने के निर्देश दिए हैं.
23 अगस्त को हुई थी सोनाली की मौत
23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाना की पुलिस कर रही है. गोवा के DGP जसपाल सिंह के अनुसार, सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी. उन्हें पानी में मिलाकर मेथैमफेटामाइन केमिकल दिया. तीनों ने अपने होटल के कमरे में MDMA को सूंघा और सुधीर पानी की बोतल में बचा हुआ MDMA कर्लीज क्लब ले गया. CCTV में सोनाली को सुधीर वही पिलाते नजर आ रहा है.
ड्रग ओवरडोज से गई जान !
ड्रग की ओवरडोज से करीब ढाई बजे सोनाली की तबियत बिगड़ी तो दोनों उन्हें वॉशरूम ले जाया गए वहां सोनाली को उल्टियां हुईं. कुछ देर बाद वे वापस आकर डांस करने लगीं और फिर साढ़े 4 बजे के करीब फिर टॉयलेट ले गए, जिसमें देखा जा सकता था कि वे खुद चल भी नहीं पा रही थीं, न ही खड़ी हो पा रही थीं.