Sonia Gandhi: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने राजनीतिक पारी से संन्यास लेने की ओर इशारा किया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन में सोनिया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ उनकी राजनीतिक पारी खत्म हो सकती है.
कांग्रेस प्रतिनिधियों को दिए गए संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा, 2004-2009 में हमारी जीत ने और डॉ. मनमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व ने मुझे निजी तौर पर संतुष्टि दी लेकिन सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी का समापन हो सका. यात्रा कांग्रेस के लिए एक अहम मोड़ के रूप में आई है. इसने दिखा दिया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं.
सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह की तारीफ की तो केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला किया और कहा कि बीजेपी और संघ ने देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है.
ये भी देखें- Congress Convention: कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत किया, फिलहाल चुनौती भरा वक्त, अधिवेशन में बोली सोनिया