पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्यसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को संसद के उच्च सदन यानि की राज्यसभा भेजने का प्लान कर रही है. खबर है कि सोनिया गांधी की जगह रायबरेली से प्रियंका गांधी लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि राजस्थान में 3 सीटों पर राज्यसभा के के चुनाव होने हैं.
अनुमान है कि राजस्थान में 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव पर बीजेपी के खाते में दो जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट जा सकती है. बता दें कि 26 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. हालांकि कांग्रेस की तरफ से अबतक राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है.
सूत्रों की मानें तो वहीं अभिषेक मनु सिंघवी कर्नाटक से और अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं. खबर है कि पार्टी सैय्यद नासिर हुसैन और अजय माकन को भी राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत! भतीजी के लिए कोर्ट ने...