Sonia Gandhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार को उनके 77वें जन्मदिन पर बधाई दी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘श्रीमती सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीघार्यु और अच्छा स्वस्थ प्रदान करे।’’
आपको बता दें कि सोनिया गांधी का जन्म नौ दिसंबर, 1946 को इटली में हुआ था. वह सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं. उन्होंने पिछले कुछ साल से स्वास्थ्य कारणों के चलते सक्रिय राजनीति से थोड़ी दूरी बना ली है हालांकि वो अभी भी कांग्रेस संसदीय दल की नेता हैं. उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस में अहम भूमिका निभा रहे हैं. राहुल वायनाड से सांसद हैं और प्रियंका कांग्रेस पार्टी की महासचिव हैं.
Telangana: तेलंगाना में अकबरुद्दीन ओवैसी ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, बीजेपी ने किया विरोध