नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ED की पूछताछ के खिलाफ दिल्ली-पटना समेत कई शहरों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. कांग्रेस मुख्यालय के आसपास और ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगाम किया.
खबर है कि कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की भी हो गई, क्योंकि पुलिस उन्हें आगे जाने से रोक रही थी. प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के आसपास पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी. जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं. वहीं पटना की सड़कों पर भी ऐसी ही तस्वीर दिखी. सोनिया गांधी के सपोर्ट में नेता-कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लिए जमकर हंगामा और नारेबाजी की.
कांग्रेस का सरकार पर वार
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के खिलाफ ED की पूछताछ को मोदी सरकार की बदले की कार्रवाई बताई है. राजस्थान के सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार को शर्म नहीं आती है कि किसके साथ क्या व्यवहार किया जा रहा है. कि सोनिया गांधी वह महिला है जिनकी सास और पति देश के लिए शहीद हो गए.
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार ईडी सहित केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जो इस बात का संकेत है कि लोकतंत्र खतरे में है. हमारी लड़ाई देश को बचाने की है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि ईडी की झूठी पूछताछ से आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज है. हम सोनिया जी के लिए हमेशा खड़े रहेंगे.जबकि शशि थरूर ने कहा कि ये अन्याय चल रहा है और अन्याय की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी नेताओं ने क्या कहा?
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर गांधी परिवार बेदाग है तो अब बेहाल क्यों? अगर गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार नहीं किया तो हंगामा क्यों? आखिरकार भारत के नागरिकों से अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो उससे पूछताछ करना एजेंसियों का काम है.
जबकि भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी की ED से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन सत्याग्रह नहीं बल्कि देश और देश के कानून के खिलाफ ये दुराग्रह है.