Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट (Karnataka Congress Star Campaigners List) जारी कर दी है. खास बात ये कि इस लिस्ट में बीजेपी छोड़कर आए पूर्व सीएण जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) को भी जगह दी गई है. जबकि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) को बगावत की कीमत चुकानी पड़ी है, उन्हें स्टार कैंपेन का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
वहीं इस लिस्ट में अन्य नामों की बात करें, तो पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, शशि थरूर को जगह दी गई है. वहीं कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.
यहां भी क्लिक करें: 'अगर NCP नेताओं के साथ BJP में शामिल हुए अजित पवार, तो CM शिंदे नहीं होंगे सरकार का हिस्सा', किसने कहा?