Sonia Gandhi Letter to Raebareli: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली (Raebareli) के नाम एक खत लिखा है.
अपने खत में सोनिया ने लिखा- 'अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन ये तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा. मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आये हैं.'
सोनिया गांधी की चिट्ठी के बाद ये माना जा रहा है कि रायबरेली से गांधी परिवार का ही कोई सदस्य लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है.
बता दें सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन किया था. इसके बाद ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रायबरेली सीट पर कांग्रेस से कौन चुनावी मैदान में उतरेगा.
ये भी पढ़ें: Electoral Bond पर 'सुप्रीम' फैसला, SC ने तत्काल प्रभाव से लगाई रोक