Sonia Gandhi: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के लिए ये लम्हा बेहद भावुक रहा...मौका था महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में चर्चा का लेकिन सबकी निगाहें उनपर तब टिक गईं जब उन्होंने अपने जीवनसाथी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया. राजीव गांधी को याद करते हुए सोनिया बोलीं कि ये मेरी जिंदगी का बेहद मार्मिक क्षण है क्योंकि अब वो घड़ी आ पहुंची है जब मेरे पति का अधूरा सपना पूरा होगा.
सोनिया गांधी ने सरकार से पूछा सवाल
सोनिया गांधी ने इसके साथ ही उस दौर को भी याद किया जब राजीव गांधी के बतौर पीएम रहते महिला आरक्षण बिल 7 वोटों से गिरा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बिल का समर्थन करती है. मैं एक सवाल पूछना चाहती हूं देश की स्त्रियां अपनी राजनीतिक ज़िम्मेदारी का इंतजार कर रही हैं लेकिन अभी भी इसके लिए उन्हें कितने वर्ष इंतज़ार करना होगा? कांग्रेस की मांग है कि यह बिल तुरंत लागू किया जाए और इसके साथ ही जातीय जनगणना भी कराई जाए