Sonia Gandhi spoke to CM Channi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस हाईकमान भी हरकत में आ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बातचीत की है. जिसमें उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है. सोनिया गांधी ने सीएम चन्नी से बात की और कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister Nrendra Modi) की सुरक्षा के मामले में पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और पूरे तरीके से बंदोबस्त किया जाना चाहिए. उन्होंने सीएम चन्नी को कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं.
बता दें कि सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बातचीत की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने चन्नी से पूरे मामले की जानकारी ली और कहा कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा के मामले पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Modi Security breach: नवजोत सिद्धू का तंज, बोले- खाली कुर्सियों की वजह से रद्द की गई रैली
CM चरणजीत चन्नी ने सोनिया गांधी को बताया कि पंजाब सरकार पूरे मामले की जांच करवा रही है. इसके लिए एक जांच कमेटी बनाई गई है और कमेटी को 3 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.