Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है. एक न्यूज पेपर में छपे लेख में सोनिया गांधी ने कहा है कि थोपी गई चुप्पी से देश की समस्याओं का हल नहीं होगा. भारत के लोगों ने यह सीख लिया है कि जब आज की स्थिति को समझने की बात आती है, तो प्रधानमंत्री मोदी की हरकतें उनके शब्दों से कहीं अधिक जोर से बोलती हैं.
ये भी पढ़ें: Cow Urine: गौमूत्र का सेवन करनेवाले हो जाएं सावधान! खतरनाक बैक्टीरिया कर सकते हैं आपको परेशान
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार लोकतंत्र के सभी तीन स्तंभों को ध्वस्त कर रही है. सोनिया ने लिखा कि सरकार ने विपक्ष के विरोध का सामना करने के लिए कई तरीके अपनाएं. इनमें भाषणों को हटाना, चर्चा रोकना, संसद सदस्यों पर हमला और आखिर में कांग्रेस के एक सांसद को अयोग्य घोषित करना शामिल है, जिसका नतीजा हुआ कि लोगों के 45 लाख करोड़ का बजट बिना किसी बहस के पास कर दिया गया.