Sonia Gandhi in Srinagar: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) के निजी दौरे पर हैं. अब उनसे मिलने उनकी मां सोनिया गांधी भी श्रीनगर पहुंची हैं. श्रीनगर पहुंचकर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निगीन झील में नाव की सवारी की. जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि- गांधी परिवार का ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से निजी पारिवारिक दौरा है और पार्टी के किसी भी नेता के साथ कोई राजनीतिक वार्ता या बैठक नहीं होगी.’राहुल पिछले एक सप्ताह से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में थे और शुक्रवार सुबह करगिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के बाद श्रीनगर पहुंचे.
बता दें कि राहुल गांधी 17 अगस्त को लद्दाख पहुंचे थे. यह अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र का उनका पहला दौरा है. तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था और संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत इसके विशेष दर्जे को रद्द कर दिया गया था.
राहुल ने पिछले एक सप्ताह में मोटरसाइकिल से पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी, खारदुंगला टॉप, लामायुरू और जांस्कर सहित क्षेत्र के लगभग सभी प्रसिद्ध स्थानों का दौरा किया. अब उनसे मिलने उनकी मां पहुंची हैं.