पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी नामांकन के लिए बुधवार को जयपुर आएंगी.
खबर है कि सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सोनिया गांधी के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे. यूं तो सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ से भेजा गया है लेकिन राजस्थान को पार्टी सबसे सेफ मान रही है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्थान पर खाली हो रही राज्यसभा सीट पर अब कांग्रेस सोनिया गांधी को राज्यसभा भेज रही है.
इस संबंध में सोनिया गांधी के स्वागत की तैयारियों के लिए सभी कांग्रेसी विधायक और कार्यकर्ताओं को जयपुर आने का निर्देश दिया गया है. सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं.
PM Modi in UAE: पीएम मोदी पहुंचे संयुक्त अरब अमीरात , यूएई में शूरू हुई UPI RuPay कार्ड सेवा