सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी (ED) की पूछताछ मामले में अपडेट आया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में अब 26 जुलाई को पूछताछ होगी. इसके लिए जांच एजेंसी की तरफ से नया समन भी जारी कर दिया गया है. हालांकि इसके पीछे का वजह क्या रही. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें| Manish Sisodia पर क्यों लटकी गिरफ्तारी की तलवार? 8 पॉइंट्स में जानें नई शराब पॉलिसी पर कैसे फंसे
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सोनिया गांधी से पूछताछ की गई थी. जिसका कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया था. पूरे देश में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर अपनी नाराजगी जाहिर की. कई जगह तो हिंसक घटनाएं भी देखने को मिलीं.