Gola Gokarnath उपचुनाव में सपा को फिर मिली करारी हार, क्‍या मैनपुरी और रामपुर भी गंवा देगी सपा?

Updated : Nov 12, 2022 16:41
|
Satish Yadav

Gola Gokarnath By-Poll Results: यूपी के गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अमन गिरी (Aman Giri) ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को हरा दिया है. यह सीट अमन के पिता और यहां से विधायक रहे अरविंद गिरी के निधन से खाली हुई थी. जाहिर है अमन के लिए तो यह जीत महत्‍वपूर्ण है लेकिन इन सबके इतर गोला गोकर्णनाथ में बीजेपी के जीत से यह सवाल भी यूपी की सियासी फिजाओं में तैरने लगा है कि पहले आजमगढ़ और रामपुर संसदीय सीट पर जून 2022 में हुए उपचुनाव से शुरू हुआ सपा की हार का सिलसिला कहीं गोला गोकर्णनाथ से होते हुए मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट तक कायम तो नहीं रहेगा? 

यदि मैनपुरी और रामपुर में गोला गोकर्णनाथ जैसी स्थिति बरकरार रही तो इससे समाजवादी पार्टी और की राजनीति को भी बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. वजह ये कि मैनपुरी और रामपुर दोनों सीटें समाजवादी पार्टी का गढ़ रही हैं. मैनपुरी लोकसभा सीट पर पिछले 33 साल से मुलायम सिंह यादव का कब्‍जा रहा. वह कभी खुद तो कभी परिवार या पार्टी के किसी सदस्‍य को यहां से चुनाव जिताते रहे. मैनपुरी में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही 'यादव लैंड' में सरगर्मियां तेज हो गई है. 

अखिलेश ने अभी तक प्रत्‍याशी के नाम का ऐलान नहीं किया

अखिलेश ने अभी तक प्रत्‍याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है वह तेज प्रताप यादव को यहां से टिकट देना चाहते हैं. उधर, शिवपाल सिंह यादव ने भी अभी तक अपने पत्‍ते नहीं खोले हैं. मैनपुरी की हवाओं में यह चर्चा भी फैली हुई है कि शिवपाल खुद या अपने बेटे आदित्‍य को यहां से मैदान में उतारना चाहते हैं लेकिन अखिलेश के लिए अपने पिता के निधन से खाली हुई सीट पर प्रत्‍याशी तय करना इतना आसान नहीं है.

उनके लिए यह विरासत की जंग है. उधर, बीजेपी के लिए यह सपा को गढ़ में मात देने का बड़ा मौका है. जून में आजमगढ़ और रामपुर संसदीय सीटों पर एतिहासिक जीत से उसके हौसले बुलंद हैं और इसीलिए इस बार वह मैनपुरी और रामपुर विधानसभा सीट को भी अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी. 

ये भी पढ़ें: Tanzania Plane Crash: अफ्रीकी देश तंजानिया में बड़ा प्लेन हादसा, लैंडिंग के दौरान झील में गिरा विमान

Akhilesh YadavGola Gokarnath by-electionAzam KhanBJP

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?