समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Aazam Khan) से संबंधित जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल को प्रशासन ने सील कर दिया है. शासन ने जौहर ट्रस्ट से संबंधित शोध संस्थान की लीज को निरस्त कर दिया था. इसके बाद अल्पसंख्यक विभाग ने रामपुर पब्लिक स्कूल (Aazam Khan) को दो बार नोटिस जारी किया और 15 दिन की मोहलत दी. स्कूल प्रशासन ने जौहर शोध संस्थान (Johar Research Institute) परिसर को खाली नहीं किया. इसके बाद परिसर को सील कर दिया गया.
ये भी देखे: 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने चयन सूची को किया रद्द, जानिए क्या दिया आदेश?
परिसर अल्पसंख्यक विभाग को सौंप गया
रामपुर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हिना मुजद्दी (Principal Hina Mujaddi)ने अधिकारियों से नोटिस में दिए गए समय के पूरा न होने की बात कही, लेकिन जिला प्रशासन ने कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग से बात करें. फिलहाल जिला प्रशासन ने जौहर शोध संस्थान परिसर को सील कर परिसर अल्पसंख्यक विभाग
(minority department) को सौंप दिया है.
ये भी पढ़े:महाराष्ट्र, हिमाचल समेत कई राज्यों में कोरोना का फिर धावा, 2 की गई जान, दोगुने हुए केस