Mainpuri by election: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट पर हो रहे उपचुनाव में एसपी ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple yadav) ने शनिवार को जनसभा कर लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि ''कल्पना नहीं की थी कि कभी नेताजी के बिना हम लोग चुनाव में उतरेंगे.'' BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि "जो लोग 2 दिन पहले सैफई में श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, वो आज डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहे हैं.
'मैं नेताजी की बहू...'
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा कि "मैं नेताजी की बहू होने के साथ-साथ पूरे मैनपुरी की भी बहू हूं. इसलिए वोट देकर आशीर्वाद दें. वह नेताजी के दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे और जनता की सेवा करेंगे." डिंपल यादव किशनी विधानसभा के कस्बा किशनी एसएस गार्डन में जनसभा को संबोधित कर रही थीं.
'एक-एक वोट सच्ची श्रद्धांजलि'
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "नेताजी को याद करके एक-एक वोट साइकिल के निशान पर डालना है." उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट आपका नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
UP NEWS: होटल रेडिशन ब्लू के मालिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट