SSC Scam: तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को सीबीआई (cbi) ने समन भेजा है. उन्हें कथित शिक्षक भर्ती घोटाला (Ssc scam) मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया गया है. उन्हें कोलकाता के निजाम पैलेस में पेश होने के लिए कहा गया है. चौकाने वाली बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट (sc) ने इसी मामले में उनसे पूछताछ पर रोक लगाई है. अब ये देखने वाली बात है कि मंगलवार को अभिषेक बनर्जी सीबीआई के सामने पेश हो रहे हैं या नहीं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले पर स्टे लगा दिया है, जिसमें जांच एजेंसियों को अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने का आदेश दिया गया था. ये रोक अगली सुनवाई तक लगाई गई है और सुप्रीम कोर्ट 24 अप्रैल को इस मामले में फिर सुनवाई करेगा.