शराब नीति को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के बीच सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में बीजेपी (BJP) ने एक शराब कारोबारी का स्टिंग ऑपरेशन (Sting) किया है और दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं.
बीजेपी का दावा
बीजेपी का दावा है कि सीबीआई (CBI) की ओर से दर्ज किए गए केस में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह ने खुफिया कैमरे पर आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से कमीशन लिए जाने की बात कही है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कथित 'स्टिंग ऑपरेशन' जारी करते हुए कहा, ''स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में शराब! न बाबा ना...पुलिस पेट से बाहर निकालेगी एक-एक बूंद
सिसोदिया का बीजेपी पर पलटवार
वहीं, इसके बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सीबीआई के एक अधिकारी पर मुझे झूठे आबकारी मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया. वह मानसिक दबाव नहीं झेल सका और दो दिन पहले आत्महत्या कर ली. यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं बहुत व्यथित हूं.
ये भी पढ़ें: UP NEWS: नशे में धुत पुलिस वालों के बीच जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल
मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि पिछले 2 दिन पहले सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली. इसकी पूरी खबर मीडिया में दिखाई गई. सिसोदिया ने कहा, पता चला है कि जितेंद्र कुमार एंटी करप्शन ब्रांच में लीगल एडवाइजर थे.