महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिले में मंगलवार कुछ आरजक तत्वों ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव कर दिया. ये पथराव उस वक्त हुआ, जब शिव संवाद यात्रा के दौरान आदित्य ठाकरे वैजापुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वहीं, कुछ लोगों ने जनसभा के पहले उनके काफिले पर पत्थर फेंके और नारेबाजी भी की.
विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पथराव की घटना के पीछे संभाजीनगर के स्थानीय विधायक का हाथ है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक को आदित्य ठाकरे के कार्यक्रम में सुरक्षा उल्लंघन को लेकर लिखा है.