पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी के जुलूस पर पथराव की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार शाम हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि रामनवमी के जुलूस पर छतों से पथराव किया गया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. बताया गया कि मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में पथराव की ये घटना हुई. घटना के तुरंत बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं घटना में घायल हुए लोगों का मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस मामले के बाद बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही रामनवमी के मौके पर हिंसा की आशंका जताते हुए बीजेपी को घेरा था. पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस हिंसा और पथराव की घटना के लिए राज्य पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है. खबर ये भी है कि शक्तिपुर में शोभायात्रा के दौरान हुए विस्फोट में एक महिला घायल हुई थी.