CAA यानी संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जानबूझ कर ये मुद्दा उठा रही है, लेकिन हम इसे लागू नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बीच सड़क राहुल गांधी ने खेला क्रिकेट, बच्चे को गेंद फेंकते आए नजर...वीडियो वायरल
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "ये सारी राजनीति बंद करो. हम उन्हें इसे लागू नहीं करने देंगे. हमारे लिए, सभी भारत के नागरिक हैं''. ममता ने कहा कि चुनाव और राजनीति इतना महत्वपूर्ण नहीं है, लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है.
ममता बनर्जी ने बुधवार को चेन्नई के लिए रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर ये बातें कही. वो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन की एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने चेन्नई गई हैं.
वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक का कहना है कि सीएए को धीरे-धीरे पूरे देश में लागू किया जाएगा. . उन्होंने कहा, ‘CAA वंचित-उत्पीड़ित हिंदुओं और अन्य लोगों के लिए है. इसे ना केवल गुजरात में बल्कि धीरे-धीरे पूरे भारत में लागू किया जाएगा.
बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार ने गुजरात के दो जिलों में रहे रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का फैसला किया है. जिसके बाद ये मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है.