Maneka Gandhi: बीजेपी सांसद मेनका गांधी (BJP MP Maneka Gandh) का एक अजीबो-गरीब बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी (Donkey milk soap Statement) इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता (Donkey's milk soap keeps a woman beautiful) है. एक बहुत मशहूर विदेशी रानी होती थी, 'क्लियोपैट्रा' वो गधे के दूध में नहाती थी. दिल्ली में गधे के दूध का साबुन 500 रुपये में एक बिक रहे हैं. क्यों नहीं हम लोग बकरे के दूध का साबुन बनाएं, गधे के दूध का साबुन बनाएं.
PM Modi Degree: जांच हुई तो फर्जी निकलेगी मोदी की डिग्री, सांसदी भी छिन जाएगीः AAP