कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद संसद (parliament) में जमकर हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस को लोकसभा में खूब खरी-खोटी सुनाई और उनके निशाने पर थीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi). स्मृति इरानी ने सोनिया से अधीर रंजन के बयान पर माफी मांगने को कहा तो सोनिया भी इस दौरान तमतमाईं नज़र आईं. सदन में हंगामा देख सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. लेकिन स्मृति और सोनिया की बीच नोकझोंक नहीं रुकी.
स्मृति के बयान से तमतमाईं सोनिया गांधी
स्मृति के आरोपों से तमतमाईं सोनिया गांधी बीजेपी सांसदों के पास पहुंचीं और उन्होंने बीजेपी सांसद रमा देवी से शिकायत करते हुए कहा कि मामले में उनका नाम नहीं लिया जाना चाहिए था. इसी दौरान स्मृति ईरानी वहां पहुंच गईं और उन्होंने सोनिया से कहा कि मामला महिला से जुड़ा हुआ है. इसीलिए उन्होंने सोनिया का नाम लिया. सूत्रों के मुताबिक सोनिया और स्मृति के बीच करीब 2 मिनट तक नोकझोंक होती रही. इस दौरान गु्स्से में आकर सोनिया ने स्मृति से यहां तक कह दिया कि 'डोंट टॉक टू मी'. सोनिया के इस रवैया पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मीडिया के सामने आकर कहा कि सोनिया ने बीजेपी सांसदों को धमकाया है.
निर्मला सीतारमण का सोनिया पर वार
उधर कांग्रेस (Congress) का दावा है कि सोनिया गांधी बीजेपी (BJP) सांसदों ने मिलने गई थीं. लेकिन उन्होंने सोनिया गांधी से बदसलूकी की है. वहीं मामले को बढ़ता देख अधीर रंजन चौधरी ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) से मिलकर माफी मांगेंगे, इन पाखंडियों से नहीं.
बयान पर अधीर रंजन चौधरी की सफाई
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया था, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया. हालांकि चौधरी ने हंगामा बढ़ता देख कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी.
देश-दुनियां की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें: