गुजरात (Gujarat) में जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा (Junior clerk recruitment exam) के पेपर लीक (Paper Leak) मामले पर बवाल मचा है. रविवार को होने वाली परीक्षा रद्द होने बाद गुजरात के कई शहरों में छात्र सड़कों (Protesting on Roads) पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पेपर लीक मामले में सियासी पारा भी बढ़ने लगा है.
इसी कड़ी में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गुजरात सरकार पर निशाना साधा. केजरीवाल ने सवाल उठाया कि गुजरात में लगभग हर परीक्षा में पेपर लीक क्यों हो जाता है? करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है.