बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यन स्वामी ( Subramanian Swamy ) ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि भले ही ओवैसी राष्ट्रवादी ना हों लेकिन देशभक्त हैं. स्वामी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा,"केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही सांसद ओवैसी की हत्या करना चाहेंगे. ओवैसी भले ही राष्ट्रवादी न हों मगर वे देशभक्त हैं. अंतर यह है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे लेकिन वह ये नहीं मानते हैं कि हिंदू और मुस्लिमों का डीएनए एक ही है. हमें उनके मुखर तर्कों का सामना करना चाहिए न कि लोगों को बर्बरता पर उतर आना चाहिए."
इससे पहले स्वामी ने साल 2016 में भी कहा था कि ओवैसी देशभक्त हैं क्योंकि वे विदेश में भारत को डिफेंड करते हैं. हालांकि वह राष्ट्रवादी नहीं है क्योंकि वे अपने पूर्वजों को हिंदू के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं. बता दें कि गुरुवार को जब ओवैसी यूपी में चुनाव प्रचार करके दिल्ली वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई थी. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मोदी सरकार ने हमले के बाद ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है, लेकिन हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इनकार किया और आरोपियों पर UAPA लगाने की मांग की.