सुभासपा यानी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इंटरनेट कॉलिंग के जरिए लखनऊ के सुभाष पार्क स्थित पार्टी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली.
पार्टी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यलय की चार अज्ञात लोग फोटोग्राफी और रेकी कर रहे थे. इसके अलावा पार्टी की ओर से दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है.