समाजवादी पार्टी ( एसपी ) प्रमुख अखिलेश यादव ( SP Chief Akhilesh Yadav ) से जहां अपने ही छिटकते जा रहे हैं, वहीं खबर है कि एसपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी - Suheldev Bharatiya Samaj Party- (सुभासपा) के चीफ ओम प्रकाश राजभर ( Om Prakash Rajbhar ) के भी उन्हें झटका देने की खबरें तेजी से चल रही हैं. एक समाचार पत्र की खबर के मुताबिक- बुधवार को लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में बीजेपी के 2 दिग्गज नेता और राजभर मिले. राजभर की जिन दो बीजेपी नेताओं से मुलाकात के चर्चे हैं, उनके नाम परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हैं. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात 2 घंटे तक चली.
ओम प्रकाश राजभर के बेटे भी साथ थे
इस दौरान, ओपी राजभर के साथ उनके दोनों बेटे अरुण राजभर और अरविंद राजभर भी थे. बैठक के बाद राजभर ने अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की कि वह एक बस डिपो की मांग को लेकर मिलने आए थे. हालांकि, बीजेपी के साथ आने की संभावना पर उन्होंने कहा कि राजनीति में ये संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं.
गेस्ट हाउस में क्यों हुई मुलाकात?
सवाल इस बात पर भी है कि अगर अपने क्षेत्र को लेकर मुलाकात करनी थी, तो ये मुलाकात गेस्ट हाउस में क्यों? क्यों नहीं मंत्री के ऑफिस में मुलाकात हुई. यूपी चुनाव के बाद राजभर की गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की खबरें आईं थीं लेकिन तब राजभर ने ऐसी किसी भी खबर को दरकिनार कर कहा था कि वह एसपी के साथ बने रहेंगे.
बता दें कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव की इन दिनों चाचा शिवपाल यादव के साथ तनातनी चल रही है. वहीं, राज्य में चुनाव से पहले परिवार की बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.
ये भी देखें- UP Assembly Election 2022: शासन, राशन और राम ने तय किया यूपी में योगी रिटर्न्स को