दिल्ली (DELHI) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail)में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक नया पत्र जारी किया है. उसने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ पत्र लिखने के लिए किसी ने उससे नहीं कहा था. ये पत्र उसने अपनी मर्जी से लिखे थे. उसने कहा कि पत्र में जो भी घटनाएं और दावे किए गए हैं वो सभी सत्य हैं.
ये भी देखे: गुरदासपुर में BSF पोस्ट के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, 15 सेकेंड बाद वापस लौटा
सुकेश ने जारी किया एक और लेटर
सुकेश (Sukesh Chandrasekhar)ने आगे कहा है कि इन चिट्ठियों के लिखे जाने के बाद एमसीडी चुनावों पर काफी असर पड़ा है. आम आदमी पार्टी सत्येंद्र जैन की विधानसभा सीट के सभी वार्ड पर हार गई. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चार सीटों में से 3 पर हार हुई. उसने फिर दोहराया है कि आप के इशारे पर उसे जेल के अंदर धमकाया जा रहा है. सुकेश चंद्रशेखर का नया पत्र उपराज्यपाल द्वारा गठित की गई कमेटी को सबूत पाए जाने के ठीक दो दिन बाद आया है.
ये भी पढे:नशे की लत ने हेल्थ इंस्पेक्टर को बनाया अपराधी, घर पर छापता था नकली नोट