Election Commissioners: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले एक पैनल ने 14 मार्च को सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu) और ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) को नए चुनाव आयुक्त के रूप में चुना है. इसकी पुष्टि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की, जो पैनल का हिस्सा थे. संधू और कुमार के नाम 200 से अधिक कैंडिडेट की लिस्ट में से चुने गए.
पंजाब में जन्मे 1998 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी संधू ने 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अंडर उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया है. संधू ने अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. उनके पास गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से इतिहास में मास्टर डिग्री और कानून की डिग्री भी है.
ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अमित शाह के नेतृत्व वाले सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया है. माना जाता है कि पूर्व आईएएस अधिकारी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ज्ञानेश कुमार IIT कानपुर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं.
One Nation-One Election से कितना फायदा, कितना नुकसान ? जानें सबकुछ