Sunil Jakhar Left Congress: राजस्थान में चल रहे कांग्रेस (congress) के चिंतन शिविर के बीच पंजाब कांग्रेस (punjab) को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए इसकी घोषणा की. जाखड़ ने कांग्रेस आलाकमान पर आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद सीएम की नियुक्ति के मुद्दे पर पंजाब के एक खास नेता की बात सुनी जा रही है. सुनील जाखड़ ने कहा कि उनके परिवार की 3 पीढ़ियों ने 50 साल तक कांग्रेस की सेवा की. इसके बावजूद पार्टी के सभी पदों को छीन लिए जाने से उनका दिल टूट गया था. सुनील जाखड़ ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं को भी खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने राहुल गांधी से दोस्त और दुश्मन की पहचान करने की अपील करते हुए कहा कि कम से कम Asset और Liability की पहचान करें.
सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस में जो कुछ भी हो रहा है, वो कुछ चंद चापलूस नेताओं की वजह से हो रहा है, उन्होंने आरोप लगाया कि इन चापलूसों नेताओं ने एक गिरोह का रूप धारण कर लिया है. जाखड़ ने कहा कि इन नेताओं की नीयत ही नहीं है कि पार्टी को बचाया जाए.
ये भी पढ़ें: सांसद नवनीत राणा को मुंबई में नहीं मिली जगह! लेकिन दिल्ली में किया हनुमान चालीसा पाठ
आपको बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में सुनील जाखड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी और उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. पंजाब कांग्रेस ने उन्हें 2 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करने की सिफारिश की थी, जिस पर सोनिया गांधी को फैसला लेना था.