Amit Shah On Kejriwal Bail: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी ANI के सवाल पर अरविंद केजरीवाल की बेल के मुद्दे पर बात की. अमित शाह ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें लगता है कि, 'केजरीवाल की बेल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नॉर्मल या रूटीन जजमेंट नहीं था.' इसके बाद अमित शाह बोले कि, 'देश के लोगों का मानना है कि केजरीवाल को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया.'
ये नॉर्मल या रूटीन जजमेंट नहीं था- अमित शाह
अमित शाह ने ANI से बात करते हुए ये भी आरोप लगाया कि, 'केजरीवाल अपने चुनाव प्रचार में ऐसे बयान दे रहे हैं जो सीधे तौर पर कोर्ट की अवमानना है. केजरीवाल कहना चाहते हैं कि जो चुनाव में जीतता है उसे कोर्ट जेल नहीं भेजती. अब कोर्ट के उन जजों को सोचना है जिन्होंने उन्हें (केजरीवाल) बेल दी थी.
ये भी पढ़ें: Yogi Vs Kharge: राम भक्त और राम द्रोही...देखें योगी और खरगे के बीच वार-पलटवार