Mayawati on I.N.D.I.A Alliance: बीएसपी सुप्रीमो मायवती ने देश में भारत वर्सेस इंडिया विवाद को लेकर NDA और INDIA गठबंधन पर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि- देश के नाम को लेकर अपने संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का मौका बीजेपी के NDA को खुद विपक्ष ने एक सोची समझी रणनीती के तहत अपने गठबंधन का नाम INDIA रखकर दिया है. यह भी कहा जा सकता है कि यह सब सत्ता और विपक्ष अंदरूनी रूप से मिलकर कर रहे हैं. इसकी भी आशंका है.
वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायवती ने विपक्ष के INDIA गठबंधन नाम रखने पर भी हमला बोला. मायावती ने कहा कि- 'गठबंधन के INDIA नाम पर SC दखल दे.' इस मामले में कानून बनाकर संबंधित नाम पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए था.
यहां भी क्लिक करें: Bharat: 'INDIA' नाम से PM मोदी को हो रही है दिक्कत, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कसा तंज
वहीं बीजेपी को घेरते हुए, बसपा प्रमुख ने कहा कि- 'भारत बनाम INDIA में बीजेपी ने गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और विकास के जरूरी मुद्दों को दरकिनार कर दिए हैं.'