दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. CM केजरीवाल की याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच सुनवाई करेगी. अहम ये है कि टॉप कोर्ट में दायर की गई याचिका में सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है. AAP ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा, "चुनाव में गिरफ्तारी इसलिए की गई है ताकि इसकी मदद से सत्तारूढ़ पार्टियों को अनुचित रूप से फायदा पहुंचाया जा सके."