NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...जो शिवसेना के साथ उन्होंने किया वही हमारे साथ किया... इस पार्टी का संस्थापक सदस्य एवं संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार हैं...माहौल कुछ और है, देश में 'अदृश्य शक्ति' है जो यह सब कर रही है, हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएंगे."
शरद पवार गुट द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे जाने वाले वैकल्पिक नाम और प्रतीक के बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने कहा, "हम यह कल करेंगे." बता दें कि इससे पहले NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "वो तो जाने(उनके पक्ष में) ही वाला था, इसमें कोई नई बात नहीं है...कहा जाता है- घर का भेदी लंका ढाए...हम अभी भी अजीत पवार को दोषी मानते हैं... हम महाराष्ट्र में मजबूत हैं, हमें कोई डर नहीं है, हमारे पास शरद पवार हैं...सुप्रीम कोर्ट जाएंगे."
Maharashtra: अजित पवार ने EC के फैसले पर जताई खुशी, कार्यकर्ताओं ने इस अंदाज में मनाया जश्न