कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भले ही पार्टी नेता दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा कर लिया हो, लेकिन पार्टी के भीतर से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने का सिलसिला जारी है. दिग्विजय सिंह के बाद अब राशिद अल्वी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपनी फौज पर पूरा भरोसा है. सेना हमारा गुरूर है. लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि हमारे पास वीडियो है. तो हम बस ये कह रहे हैं कि हमें वीडियो दिखा दीजिए. बता दें कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. हालांकि पार्टी ने उनके इस बयान को उनका निजी बयान बताते हुए किनारा कर लिया था.