विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने गुरुवार को NCP चीफ शरद पवार (Sharad pawar) के घर EVM के मुद्दे पर बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh), CPI नेता डी राजा, सपा नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना के अनिल देसाई के साथ-साथ AAP और IUML के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की.
Rahul Gandhi: 10 साल पहले ना फाड़ा होता ये 'अध्यादेश' तो बच जाती संसद सदस्यता...बुरे फंसे राहुल
बैठक में तय किया गया कि EVM पर विपक्ष का संदेह कायम है और इसे लेकर विपक्षी पार्टियां फिर चुनाव से चुनाव आयोग (EC) का दरवाजा खटखटाएंगी. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश के सभी विपक्षी दल EVM से चुनाव कराने के खिलाफ हैं क्योंकि इस मशीन में कई खामियां हैं और इसे किसी दूसरे सॉफ्टवेयर से ऑपरेट किया जा सकता है.