Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को चोर कह दिया. दरअसल, सुवेंदु अधिकारी कोलकाता में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. ये प्रदर्शन विधानसभा से उनके और बीजेपी के अन्य पांच विधायकों के निलंबन के खिलाफ था. इसी प्रदर्शन के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी को चोर कह दिया.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों की तरफ से संदेशखाली हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद सुवेंदु अधिकारी समेत बीजेपी के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Sandeshkhali में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग, ममता सरकार पर किसने उठाए सवाल?