Swami Prasad Maurya: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर टिप्पणी कर विवादों में आए समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के महंत राजूदास (Mahant Rajudas of Ayodhya) का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा. सपा नेता ने कहा कि अगर सच-मुच संत होते तो मुझे श्राप देकर भस्म कर देते, बहुत से लोग हिस्ट्रीशीटर-अपराधी संत बन कर बैठ गए हैं.
यह भी पढ़ें: Parliament Budget Session: 'देश में बिना डरे काम करने वाली सरकार', बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि असंभव कार्य को संभव करने की नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है. सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने के लिए सुपारी दे रहे हैं. श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे. उनका 21 लाख रुपया भी बचता और असली चेहरा भी बेनकाब न होता.