समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत और पाकिस्तान का बंटवारा जिन्ना के कारण नहीं हुआ था बल्कि ये विभाजन इसलिए हुआ क्योंकि हिंदू महासभा ने की दो राष्ट्रों की मांग की थी. उत्तर प्रदेश के बांदा में स्वामी प्रसाद मौर्य बोले कि कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है, तो क्यों क्या दूसरे नहीं करेंगे?, हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय संविधान कहता है कि आस्था, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता... अगर कोई हिंदू राष्ट्र की बात करेगा तो दूसरे धर्मों के लोग अपने राष्ट्र की मांग क्यों नहीं करेंगे. मौर्य बोले कि हम नारा देते हैं कि हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में हैं भाई-भाई तो हिंदू राष्ट्र की बात क्यों की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य धर्म पर दिए अपने बयानों के चलते राजनीतिक दलों के निशाने पर आ चुके हैं.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में घुला जहर! डरा रहा 400 पार AQI, इन इलाकों की हालत बेहद खराब