Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी से अलग होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य दिल्ली में अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. उन्होने हाल ही में अपनी नई पार्टी बनाई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अब खुद की पार्टी के जरिये स्वतंत्र वजूद बनाना चाहते हैं. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 22 फरवरी को होने वाले सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य अपने तमाम समर्थकों को आने के लिए कहा है. दरअसल बीएसपी और फिर बीजेपी सरकार में अहम पदों पर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बीजेपी की सांसद हैं. वो यूपी विधानसभा चुनाव में हार गए थे जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें विधान परिषद में भेजा और राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया लेकिन विवादित बयानों को लेकर समाजवादी पार्टी के अंदर स्वामी प्रसाद का विरोध शुरू हो गया था और उन्होने अलग राह अपना ली